जोमैटो डिलीवरी ब्वाय के लिए बदरपुर फ्लाईओवर पर काल बना चाइनीज मांझा, सड़क दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली
बदरपुर फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे की वजह से जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की मौत हो गई। डिलीवरी ब्वाय सड़क पर गिरे मांझे से भ्रमित होकर नीचे गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे दूसरे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, जोमैटो डिलीवरी ब्वाय का शव तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली फरीदाबाद हाइवे के सामने मिला। पुलिस को घटना के संबंध में कई कॉल्स मिलीं। मौके पर बाइक पैशन प्रो दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली और नरेंद्र पुत्र विनोद निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रह्लादपुर उम्र 32 का शव भी पड़ा हुआ था। मृतक के शव को किसी अन्य वाहन ने कुचल दिया था।

ऐसी संभावना है कि मृतक सड़क पर गिरे मांझे से भ्रमित होकर रोड पर गिर गया होगा। उसके पीछे चल रहे अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी होगी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर के किसी भी हिस्से में मांझा फंसा हुआ नहीं मिला। मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।