हैदराबाद
तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने को लेकर दो राजनीतिक गुटों के सदस्यों के बीच झड़प के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थानीय भाजपा सांसद ने कहा कि बोधन शहर के अंबेडकर चौराहे पर छत्रपति शिवाजी की एक प्रतिमा लगाने की योजना थी, जिसकी सीमा महाराष्ट्र से लगती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम और टीआरएस कार्यकर्ताओं ने मूर्ति की स्थापना का विरोध करते हुए आपत्ति जताई और बीच में आने की कोशिश की। मामले ने हिंसक रूप ले लिया और एआईएमआईएम और टीआरएस समर्थकों ने बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। क्षेत्र में तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा(धारा 144) लागू की गई है। पुलिस हाथापाई में शामिल दोनों गुटों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।