देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा सीट की 70 सीटों पर वोटिंग सुबह 08 बजे से शुरू हुई है, जो शाम 6 बजे तक होगी। वोटिंग से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से मतदान करने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें। उसके बाद ही वे जल पान करें।
सीएम धामी ने कहा, 'मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अच्छी सरकार बनाने, प्रदेश और राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें, उसके बाद ही वे जल पान करें।' इससे पहले सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसी सरकार चुननी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चले और उत्तराखंड को आगे बढ़ाए। कहा कि सत्ता में रहकर जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया, आज वही तिलक लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। धामी ने कहा कि विपक्ष की हमसे कोई टक्कर नहीं है, विपक्षी लोग अपने अंतर कलह में आपस में ही टकरा रहे हैं। अपनी पार्टी के अंदर ही उनकी टक्कर चल रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि तिलक और जनेऊ धारणकर सत्ता पाने वालों का सपना कभी पूरा नहीं होगा। 2017 की तरह इस बार भी राज्य की जनता सही फैसला लेगी। प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है।