PM मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे सीएम KCR, बीजेपी ने बताया संविधान का अपमान

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दौरे पर हैं। शनिवार को पीएम मोदी 'इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स'परिसर पहुंचे। यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवाईअड्डे पर किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने अगवानी नहीं की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शनिवार को हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के दौरान अनुपस्थित रहे।

 प्रधानमंत्री के आगमन से कुछ ही दिन पहले,तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी के 'चुनावी पोशाक' की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि उनका बजट 'बिना किसी सार की स्टाइल' का है। केसीआर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए थे और बजट को "भयानक गोलमाल' करार दिया था। तेलंगाना बीजेपी ने केसीआर को एयरपोर्ट वेलकम प्रोटोकॉल तोड़ने को 'मूर्खतापूर्ण और शर्मनाक' करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि केसीआर "नियमित रूप से संविधान का अपमान" कर रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री शाम को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' को समर्पित करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।प्रधानमंत्री 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 'समानता की मूर्ति' राष्ट्र को समर्पित करने और अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने के लिए राज्य की राजधानी पहुंचे थे।

जो फैसला लेंगे, वो स्वीकार होगा राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। वहीं दूसरी ओर सीएम केसीआर राव के आधिकारिक निवास 'प्रगति भवन' के सूत्रों के मुताबिक कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है, क्योंकि वह बुखार से पीड़ित हैं। इसलिए वह मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंचे।