सीएम सुक्खू हुए कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी से मिलने का था प्लान 

शिमला । हिमाचल प्रदेश के नये सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना संक्रमित हुए हैं। नई दिल्ली में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद वह हिमाचल भवन में तीन दिन के लिए क्वांरटीन रहने वाले हैं। हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू सोमवार को नई दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था इस स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। 
सीएम सुक्खू दिल्ली में हिमाचल भवन में क्वांरटीन हैं। इसके बाद हिमाचल भवन को दूसरे लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां पर बिना मास्क के आवाजाही पर मनाही है। वहीं सीएम सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने पर उनके सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। उधर 21 दिसंबर की धर्मशाला में होने वाली आभार रैली और विधानसभा सत्र स्थगित को भी टाल दिया गया है। फिलहाल सत्र का शेड्यूल दोबारा तय होगा। सीएम के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने यह जानकारी दी है। नरेश चौहान ने कहा कि 21 दिसंबर को सीएम को दुबारा कोरोना टेस्ट होगा। 
18 दिंसबर को मुख्यमंत्री सुक्खू का सैंपल लिया गया था। इसके बाद देर शाम को उनकी रिपोर्ट आई है जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं। 14 दिसंबर से हिमाचल के सीएम दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वह राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे। इसके बाद में वहां से दिल्ली लौट आए थे। दिल्ली में सुक्खू ने बीते दो दिन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़गे सहित कई पार्टी नेताओं से मुलाकात की और साथ ही हिमाचल कैबिनेट के गठन को लेकर भी मंथन किया। सोमवार को पीएम से मिलने का कार्यक्रम था लेकिन अब वह स्थगित कर दिया गया है।