कोरोना के मामलों में फिर इजाफा, 24 घंटों में 18313 नए केस, 57 लोगों की मौत

नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में हर रोज 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे, वो जरूर कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो ताजा आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18313 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 20742 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 57 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी भी कोरोना के 145026 सक्रिय मामले सामने आए हैं, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.31 फीसदी है।