नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,725 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 की दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate ) 2.73% है. जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 3.20% है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 88.39 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 3,92,837 परीक्षण किए गए हैं. भारत का एक्टिव केस लोड (Active caseload) इस समय 94,047 है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.21% हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय रिकवरी दर (Recovery Rate) 98.60% है. पिछले 24 घंटों में 13,084 कोरोना मरीजों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,37,57,385 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 10,725 नए केस सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 13,084 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 94 हजार 47 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2395 की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 78 हजार 920 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 37 लाख 57 हजार 385 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 488 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 210 करोड़ 82 लाख 34 हजार 347 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 23 लाख 50 हजार 665 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।