दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले, चिड़ियाघर को किया गया बंद

नई दिल्ली
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में चिड़ियाघर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्राणी उद्यान को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 11.88 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10665 मामले सामने आए हैं। बता दें कि दिल्ली में अभी तक 1474366 कोरोना के मामले आ चुके हैं जिसमे से अभी भी 23307 सक्रिय मामले हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जिसके बाद दिल्ली में अभी तक कोरोना से 25121 मौत हो गई है।
 
दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली में साप्ताहित कर्फ्यू लगा दिया है। यही नहीं दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अवकाश ना लें क्योंकि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लोगों की जरूरत है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश सरकार के सभी अधिकारी, कर्मचारियों की मेडिकल लीव को छोड़कर सभी छुट्टियों को रद्द किया जाता है। अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।