कोरोना : हरियाणा में बढ़ रहा संक्रमण, कुरुक्षेत्र के बाद पानीपत में 37 वर्षीय संक्रमित की मौत

पानीपत
हरियाणा में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। कुरुक्षेत्र के बाद पानीपत में भी कोरोना संक्रमित की मौत हुई। 37 वर्षीय युवा की कोरोना की वजह से मौत से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट हो गया है। कोविड गाइडलाइन के तहत उसका संस्‍कार किया गया।

गांव सुताना का रहने वाला था संक्रमित
गांव सुताना निवासी कोरोना आशंकित 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। रविवार को आठ नए मरीज मिले हैं। नौ लोगों को स्वस्थ भी घोषित किया गया है। कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डा. सुनील संडूजा ने बताया कि सिविल अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना तो मिली है। अभी इलाज संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं।

यहां मिले संक्रमित केस

कुरुक्षेत्र में कोरोना के 12 नए केस आए
कुरुक्षेत्र में 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई है। अब जिले में कोरोना एक्टिव केस 92 हैं। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि अब तक 27646 पाजिटिव केस सामने आ चुके है और 27152 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि कोरोना पाजिटिव 402 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड पाजिटिव 86 मरीजों को होम आइसोलेशन और छह मरीजों को अस्पताल में रखा गया है।

करनाल में 31 नए केस
सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि 31 नए पाजिटिव केस मिले हैं जबकि 21 व्यक्ति ठीक हुए हैं। अब तक 49683 पाजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें 48944 मरीज ठीक हो गए है। जिले में अब कोरोना वायरस के 139 एक्टिव केस हैं।

कैथल में कोरोना संक्रमण के 25 केस मिले
कोरोना संक्रमण के 25 केस सामने आए हैं, जबकि छह कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 154 केस एक्टिव हैं। इनमें 151 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में तथा 3 मरीजों नागरिक अस्पताल में चल रहा है।