विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच कोरोना गोवा में तेज, सक्रिय मामले यूपी में ज्यादा

नई दिल्ली
कोरोना उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रफ्तार से बढ़ रहा है। वहीं, गोवा में संक्रमण दर 14 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है। हालांकि, इसका कारण यहां 10 लाख की आबादी पर सबसे ज्यादा लोगों की जांच बताई जा रही है। गोवा में दैनिक संक्रमण मामले और मौतें बाकी अन्य चुनावी राज्याें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर की तुलना में सबसे अधिक हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग और इंडिया डाटा पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चुनावी राज्यों में सबसे अधिक सक्रिय मरीज यूपी में हैं। यहां 12,327 संक्रमित उपचाराधीन हैं। इनमें से 4,103 पिछले एक दिन में सामने आए हैं। वहीं, एक मौत भी हुई है। 10 लाख की आबादी पर कोरोना जांच एक हजार से भी कम होने की वजह से यहां संक्रमण दर भी 0.6 फीसदी है।

पंजाब में 9,425 सक्रिय मरीज हैं। छह जनवरी को यहां 2,738 मामले बढ़े हैं। एक मौत भी हुई। रोजाना 802 लोगों की कोरोना जांच हो रही है। यह यूपी से भी कम है। हालांकि, यहां कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर यूपी, मणिपुर और उत्तराखंड से कहीं अधिक 4.9 फीसदी है।

यूपी और पंजाब में एक-तिहाई आबादी कोरोना टीके की दोनों खुराकें लेकर टीकाकरण पूरा कर चुकी है। पूरे देश में 67 फीसदी आबादी टीकाकरण पूरा कर चुकी है। रोजाना औसतन 78 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।

कहां कितने मतदाताओं का टीकाकरण

आंकड़े सात जनवरी 2022 तक के हैं। पांच राज्यों के 15 करोड़ से अधिक लोगों को पहल व 9 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकीं टीके की दोनों खुराकें।

निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो, साइकल रैलियों और भीड़ जुटाने वाले अन्य चुनाव कार्यक्रमों पर कोरोना महामारी के चलते रोक लगा दी है। ऐसे में मतदाताओं तक जल्दी पहुंच के लिए दलों को सोशल मीडिया, मैसेंजर एप और अन्य तकनीकों का सहारा लेना पड़ेगा।