Corona : UP में नाइट कर्फ्यू, तमिलनाडु में लॉकडाउन, जानें- क्या है देश का हाल?

नई दिल्ली
देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में जहां लोग सबसे तेजी से संक्रमित हो रहे हैं, वहीं देश के बाकी राज्यों में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से एक लाख के आंकड़े को भी पार कर चुकी है.

यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में रविवार को कोरोना को लेकर तमाम मंत्रालयों के बढ़े अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में तो तमाम प्रतिबंधों के बावजूद संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है और हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि राजधानी समेत देश के दूसरों राज्य में अभी कोरोना की क्या स्थिति है.

दिल्ली में संक्रमण दर 23.53 फीसदी तक पहुंची
बात अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो यहां कोरोना के मामलों में भयानक बढ़ोतरी हुई है. रविवार को राजधानी में 22,751 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 मरीजों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है.

दिल्ली में अब संक्रमण दर 23.53% पहुंच गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. सीएम केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर लोग ऐसा नहीं करेंगे तो लॉकडाउन ही विकल्प रह जाएगा.

महाराष्ट्र में एक दिन में 40 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 44,388 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमित 207 मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से 155 की रिपोर्ट बीजे मेडिकल कॉलेज ने और 52 की रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ने दी है.

महाराष्ट्र के सांगली में 57, मुंबई-40, पुणे-22, नागपुर -21, ठाणे- 12, कोल्हापुर- 8 ,अमरावती-6, उस्मानाबाद-5,  बुलढाणा और अकोला में 4-4, गोंदिया में -3, नंदुरबार, सतारा और गढ़चिरौली में 2-2, औरंगाबाद, लातूर, जालना और मीरा भयंदर में 1-1 ओमिक्ऱन संक्रमित मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 1216 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
 
पश्चिम बंगाल में एक दिन में 20 हजार से ज्यादा मामले
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. वहां एक दिन में 24287 नए केस आए सामने आए हैं और हैरानी की बात ये है कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट लगभग 34 फीसदी (33.98) तक पहुंच चुकी है.

कर्नाटक में कोरोना विस्फोट
कर्नाटक में कोरोना के 12,000 नए मामले सामने आए हैं. यहां बल्लोर में 9,020 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.33% है. यहां 901 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.राज्य में 49,602 एक्टिव केस हैं. वहीं बल्लोर में 40 हजार मामले हैं. यहां 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, वहीं बल्लूर में 2 मौतों की खबर है. यहां 1,89,499 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 12 हजार कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.  

यूपी में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
बात अगर देश के सबसे बड़े प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश की करें तो बीते 24 घंटे में कोविड के 7695 नए पॉजिविट मिले हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई पाबंदियां लागू की गई हैं. राज्य में बीते दिन 2 लाख 22 हजार 974 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 7695 नए कोरोना पॉजिविट मिले हैं. जबकि 253 लोगों ने कोरोना मात दे दी है.

पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा यूपी के सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. यूपी सरकार ने 15-18 साल के सभी बच्चों को 15 जनवरी तक वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है.

तमिलनाडु में कोरोना से 12 लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोरोना के केसों को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन कर दिया गया है लेकिन फिर भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 12895 मामले सामने आए हैं. इसमें सिर्फ चेन्नई में 6186 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 1808 लोगों ने कोरोना को हराया है जबकि 12 लोगों की इससे मौत हुई है. वीकेंड पर पूरे राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानों को बंद रखा गया है.

ओडिशा में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
ओडिशा में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 4714 नए केस मिले हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने की घोषणा की है. सूबे में अब पॉजिटिविटी रेट 5.15% से बढ़कर 6.71% हो गई है.

राजस्थान में भी कोरोना का कहर
राजस्थान में भी कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहां 5660 नए केस सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 दिन पहले कोविड पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद एहतियातन 96 कार्मिकों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 27 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में कोविड संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है. हम सभी लोगों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि घर से कम से कम और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें. प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें

जम्मू-कश्मीर में भी बढ़ रहा कोरोना
जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना तेजी से पैर पसा रहा है.  वहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 687 केस सामने आए हैं जबकि 3 लोगों की इससे मौत हुई है.

केरल में कोरोना बेकाबू
केरल कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. केरल में बीते 24 घंटे में 6238 नए केस सामने आए हैं.