कोरोना का खतरा बरकार, 24 घंटों के भीतर मिले 15815 नए केस

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी देश के अंदर बना हुआ है, वो अभी तक पूरी तरह से समाप्त हुआ नहीं है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ 13 अगस्त को जो आंकड़ें जारी किए है उनके मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 15,815 नए मरीज सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार 12 अगस्त को कोरोना के 16,561 नए मामले सामने आए थे।
 
वहीं, 49 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी। इसके अलावा 20,018 मरीजों ने पिछले एक दिन में इस वायरस को मात दी, जिस वजह से अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,19,264 हो गई है।