Worldometer CoronaVirus: कर्नाटक में कोरोना बेकाबू, जानिए देश-दुनिया में संक्रमण का हाल

नई दिल्ली
covid-19 cases by country: देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19) के 50,210 नए मामले आए हैं। इस दौरान 22,842 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में सक्रिय मामले 3,57,796 हैं और पॉजिटिविटी दर 22.77 फीसदी है। वहीं, रविवार को दिल्ली में 9197 मामले मिल हैं, वहीं 34 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को 11486 मामले मिले थे साथ ही 45 मौतें हुई थीं, जो इस लहर में अब तक की सबसे अधिक मौतें थीं।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित | vice president venkaiah naidu corona infected
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह दूसरी बार है, जब वह वायरस की चपेट में आए। उपराष्ट्रपति के सचिव ने रविवार को ट्वीट किया कि हैदराबाद में जांच के बाद उपराष्ट्रपति संक्रमित पाए गए। उन्होंने एक हफ्ते तक खुद को आइसोलेट करने का निर्णय किया है। सलाह दी है कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग अपनी जांच करवाएं। बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में उनके शामिल होने की संभावना कम है।

प्रमुख राज्यों और शहरों के हाल

न्यूजीलैंड में ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि, प्रधानमंत्री की शादी टली | Omicron in New Zealand
Worldometer CoronaVirus: न्यूजीलैंड में शादी समारोह में शामिल होने ऑकलैंड गए एक ही परिवार के नौ लोगों के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद नए कोविड प्रतिबंधों की वजह से प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी टालने का एलान किया है। न्यूजीलैंड में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रंग आधारित नीति के तहत सोमवार से रेड सेटिंग प्रभावी होगी, जिसके तहत मास्क पहनने की जरूरत और सभाओं या जलसों में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे उपाय शामिल हैं।

नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली हुए कोरोना संक्रमित | Former PM KP Oli got corona infected
नेपाल (Nepal) में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली भी संक्रमित हो गए हैं। पार्टी के उपप्रमुख विष्णु रिजल ने ट्वीट किया कि पूर्व पीएम कोली ने शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बालकोट स्थित आवास पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उनकी पत्नी राधिका का भी स्वास्थ्य ठीक है। बता दें कि शनिवार को ही नेपाल में 10,524 नए कोरोना केस आए और 16 की मौत हुई। देश में कुल 72,862 एक्टिव केस मौजूद हैं।

दुनिया में कोरोना का हाल | Condition of Corona in world

चीन ने बढ़ाई जांच की रफ्तार | China increased investigation of corona
जैसे-जैसे विंटर ओलंपिक खेलों के आयोजन का समय करीब आ रहा है, चीन में कोविड को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है। असल में चीन का दावा था कि चीन कोविड मुक्त माहौल मे विंटर ओलंपिक कराएगा। इसके लिए चीन बीते कई माह से जीरो कोविड केस नीति के तहत कोविड संक्त्रस्मण की रोकथाम के कठोर उपाय कर रहा है। यहां तक कि करीब दो करोड़ से ज्यादा लोगों को चीन सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में बंद कर रखा है। बहरहाल, चीन ने सभी स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों को ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने का आदेश दिया है, ताकि कहीं से भी किसी संक्त्रस्मित की पहचान नहीं होने की कोई गुंजाइश नहीं बचे। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बीते एक दिन में चीन के मुख्य भू-भाग में कोविड संक्त्रस्मण के कुल 56 नए मामले सामने आए, जिनमें से 19 मामले सामुदायिक प्रसार के हैं, जबकि शेष लोग विदेश से आए हैं। इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई।