नई दिल्ली
कोरोना वायरस को हराने की जंग जारी है। इस बीच तेलंगाना ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को लेकर नया कीर्तिमान बनाया है। तेलंगाना देश का पहला बड़ा राज्य बन गया है जहां वैक्सीन के पहले डोज को लेकर 100 फीसदी के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है। यहां सभी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है।
इस कीर्तिमान को हासिल करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ कोठी स्थित डायरेक्टर ऑफ हेल्थ ऑफिस में केक काटकर सेलिब्रेट किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि राज्य में वैक्सीन की पहली डोज 100 फीसदी पड़ चुकी है। तेलंगाना ने देश में एक रिकॉर्ड बनाया है। अभी तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप और सिक्किम जैसे छोटे राज्यों ने यह कीर्तिमान हासिल किया था। बड़े राज्य के तौर पर यह रिकॉर्ड बनाने वाला तेलंगाना पहला राज्य बना है।'
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में वैक्सीन की दूसरी डोज का काम 66 फीसदी पूरा हो चुका है। वैक्सीनेशन का काम 3500 सरकारी केंद्रों और 264 निजी केद्रों पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 35,000 स्टाफ वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। इनमें 10,000 वैक्सीनेटर हैं।