देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चिंता की बात है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल सहित उधमसिंहनगर जिले में पॉजिटिवों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। देहरादून में छह दिन बाद सोमवार को 24 घंटे में कोरोना केस एक हजार से कम मिले। कोरोना की जांच सात हजार से बढ़कर अब 10689 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसदी से नीचे 8.61% पर आ गई। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, जिलेभर में सोमवार को 987 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। दून में अब 7730 सक्रिय मरीज हैं। ऋषिकेश एम्स में, जौलीग्रांट और श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक संक्रमित की मौत भी हुई। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 3295 नए मरीज मिले और चार संक्रमितों की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्यभर में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 73 हजार से अधिक हो गई है। जबकि, मरने वालों का आंकड़ा 7444 हो गया। दूसरी ओर, राज्यभर में 2067 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या अब 18,196 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को दून में 987, अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चम्पावत में 45, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी में 289, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, यूएसनगर में 568, टिहरी में 65 और उत्तरकाशी में 43 केस सामने आए। सोमवार को दून में तीन और नैनीताल में एक संक्रमित की मौत हुई। 38 हजार से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, 33 हजार से अधिक सैंपल जांच को भेजे गए। राज्यभर में कोरोना सैंपलों की जांच बढ़ाए जाने के कारण सोमवार को संक्रमण दर में कमी देखी गई। यह अब 8.42 प्रतिशत हो गई है। जबकि, मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत रह गई है।
आशारोड़ी में बारह संक्रमित, होम आइसोलेशन में 4856 लोग
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि आशारोड़ी में 12 यात्री संक्रमित मिले। इनमें सहारनपुर, दिल्ली और हरियाणा के दो-दो मरीज और मुजफ्फरनगर, नोएडा और मेरठ के एक एक व्यक्ति शामिल हैं। दूसरी ओर, होम आइसोलेशन प्रभारी डॉ. निधि रावत ने बताया कि जिले में 4856 लोग होम आइसोलेशन और 55 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। स्टोर प्रभारी डॉ. कैलाश गुंज्याल ने बताया कि सबको दवाएं समय पर भिजवाई जा रही हैं।