12 साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन उपलब्ध: अदार पूनावाला

पुणे
 सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर अदार पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर स्पष्ट किया है कि कोवोवैक्स 12 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या कोवोवैक्स वयस्कों के लिए भी उपलब्ध है, जवाब है, हां, यह 12 साल से ऊपर की आयु के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। दरअसल अदार पूनावाला ने ऐलान किया था कि कोवोवैक्स भारत में सभी बच्चों के लिए उपलब्ध है, जिसके बाद पूनावाला ने स्पष्ट किया है कि सभी 12 साल से ऊपर की आयु वालों के लिए यह उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें- अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन कोरोना संक्रमित अदार पूनावाला ने कहा कि कोवोवैक्स एकमात्र वैक्सीन है जोकि भारत में बनी है और इसे यूरोप में बेचा जा रहा है और इसकी क्षमता 90 फीसदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत यह एक और वैक्सीन तैयार की गई है जोकि बच्चों को सुरक्षा मुहैया करेगी।

 पिछले हफ्ते नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुफ ऑन इम्युनाइजेशन ने सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोवोवैक्स को 12-17 साल के लोगों के लिए भारत में स्वीकृति दे दी थी। पिछले साल दिसंबर माह में सरकार ने आपात स्थिति में कोवोवैक्स के इस्तेमाल की अनुमति दे दी थी। वहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात की शिकायत की है कि कोविन ऐप पर कोवोवैक्स का विकल्प उपलब्ध नहीं है। एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा, अगर कोविन ऐप पर 18 या उससे ऊपर की उम्र की श्रेणी का चयन करते हैं तो कोवोवैक्स का विकल्प नहीं दिखा रहा है। उम्मीद है कि इसे भी बुक करने का विकल्प दिया जाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा इस स्क्रीनशॉट को देखिए, जब 18 से ऊपर की श्रेणी को चुना तो कोवोवैक्स का विकल्प नहीं आ रहा है, जबकि 4 अन्य विकल्प दिखा रहा है। इन चार विकल्प के तौर पर मुख्य रूप से कोविशील्ड, कोवाक्सिन, स्पुतनिक, जायकोव-डी दिखा रहा है।

Exit mobile version