दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले – ऑक्सीजन सपोर्ट पर ओमिक्रॉन का एक भी मरीज नहीं, एहतियातन अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया है कि राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक भी संक्रमित को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने की जरूरत नहीं पड़ी है क्योंकि सभी मरीज एसिम्पटोमैटिक हैं। नई जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में कुल संक्रमितों में से 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं और इनमें विदेशों से आने वालों के साथ बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा, 'करीब 200 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से 115 सीधे एयरपोर्ट पर संक्रमित पाए गए और ये सभी एसिम्पटोमैटिक हैं। इन 200 में से 102 मरीज दिल्ली के हैं तो वहीं 98 बाहर के हैं। इनमें से किसी में भी लक्षण नहीं है लेकिन एहतियातन इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।' दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 923 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर भी बढ़कर 1.29 फीसदी हो गया है। हालांकि, इस दौरान कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।

घबराने की जरूरत नहीं, दुनियाभर में बढ़ रहा संक्रमण
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण के नए केस बढ़ रहे हैं लेकिन यह पहले की तुलना में कम घातक है और कम से कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के एक भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं रखना पड़ा है। जैन ने यह भी कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

'ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा'
सत्येंद्र जैन ने यह भी माना कि ओमिक्रॉन मौजूदा समय में जिस तरह से फैल रहा है उससे संकेत मिलते हैं कि इसका कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। दिल्ली में अतिरिक्त पाबंदियां लगाने को लेकर जैन ने कहा कि डीडीएमए की बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।