नई दिल्ली |
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को खुद जहांगीरपुरी हिंसा के मास्टरमाइंड अंसार से पूछताछ करने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से इस मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। जहांगीरपुरी निवासी अंसार फिलहाल पुलिस रिमांड में है।दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे रोहिणी सेक्टर-18 स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे और यहां जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार को सामने बैठाकर लंबी पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार की कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैट की जांच कर रही है ताकि हनुमान जयंती पर हुई हिंसक घटना के दौरान उसके संपर्कों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस को शक है कि अंसार ने कई लोगों को हिंसा स्थल पर इकट्ठा होने के लिए बुलाया होगा। पुलिस आरोपियों के आह्वान पर हिंसा स्थल पर पहुंचे लोगों को गिरफ्तार कर जांच करेगी। जहांगीरपुरी हिंसा से पश्चिम बंगाल का संबंध भी सामने आया है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जांच में गहराई तक जाने के लिए राज्य में एक टीम भेजी है। पुलिस को आरोपी के बांग्लादेश से संबंध होने की आशंका है।