नई दिल्ली
दिल्ली के खानपुर में सड़क के किनारे खड़ी कार को हटाने के लिए कहने पर तीन पुलिस कर्मियों ने स्थानीय ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी। टीआई की शिकायत पर दो दिन बाद शनिवार को अंबेडकर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल, मामले में तीनों पुलिस कर्मियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, चितरंजन पार्क टीआई राजेंद्र प्रसाद गुरुवार रात को सहकर्मियों के साथ खानपुर टी पॉइंट पर खड़े थे। इस दौरान उन्होंने एक कार सड़क के किनारे खड़ी देखी, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा था। टीआई ने कार सवार से गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस पर कार में बैठे हेड कॉन्स्टेबल समन सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल अशोक और चालक निशांत ने कार हटाने से मना कर दिया।
हाथापाई करने का आरोप : तीनों पुलिसकर्मी और उनका साथी निशांत ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हाथापाई करने लगे। टीआई के अनुसार, वह उन सभी को अंबेडकर नगर थाने लेकर पहुंचे और लिखित शिकायत दी। साथ ही टीआई ने पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत से जमानत : शनिवार को थाने में स्पेशल सीपी रैंक के पुलिस अधिकारी की निगरानी में चारों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मी पर हमला और काम में बाधा पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि बाद में अदालत ने सभी को जमानत दे दी। वहीं, जांच अधिकारी ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।