गुरुग्राम
हरियाणा के मानेसर में गुरुवार को ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की ओर से एक महापंचायत हुई, जिसमें फार्मा कंपनी हमदर्द लैबोरेट्रीज में हिंदुओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की मांग की गई। इस पंचायत में मौजूद लोगों ने यूनानी फार्मा कंपनी पर रोजगार देने के मामले में पक्षपात करने के आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुओं को मौके नहीं दिए जाते। पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि हिंदू किसानों से अधिग्रहण की गई जमीन पर ही फैक्ट्री बनी है और उसने ट्रस्ट के नाम पर सरकार से तमाम छूट भी हासिल की हैं। इसके बाद भी किसी स्थानीय हिंदू व्यक्ति को कोई नौकरी नहीं मिली। यही नहीं पंचायत के बाद स्थानीय प्रशासन को इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 50 फीसदी आरक्षण की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो फिर हम फैक्ट्री को ही बंद करा देंगे। द ट्रिब्यून के मुताबिक पंचायत में मौजूद मानेसर के पूर्व सरपंच रामअवतार ने कहा, 'मानेसर के किसानों ने ही इन फैक्ट्रियों को लगाने के लिए अपनी जमीन दी थी। हमदर्द वैकेंसी निकलती हैं और कोई स्थानीय व्यक्ति योग्य होते हुए अप्लाई करता है तो उसे कभी मौका ही नहीं दिया जाता। हम चाहते हैं कि प्रशासन खुद फैक्ट्री में जाकर देखे कि यहां कोई भी हिंदू व्यक्ति काम नहीं करता है।'
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति देविंदर ने कहा कि हम चाहते हैं कि कंपनी में लोगों को भर्ती करने के तरीके और उनके प्रोफाइल की जांच की जाए। वहीं मानेसर के डीसीपी महावीर सिंह ने कहा कि महापंचायत के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है और पुलिस यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इलाके में शांति बनी रहे। बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी पिछले दिनों राज्य के लोगों को निजी संस्थाओं की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण दिलाने का ऐलान किया था। इसे लेकर कुछ कंपनियों ने ऐतराज भी जताया था।