सांस लेने में दिक्कत, धड़कन हो सकती है तेज; ट्विन टावर का धमाका बिगाड़ सकता है आपकी सेहत

नोएडा
 
नोएडा के सेक्टर 93 ए में आज दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर को धमाके के साथ ध्वस्त कर दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर आसपास की सोसायटी से इंसानों से लेकर जानवरों तक को हटा दिया गया है। आसपास के रास्ते बंद कर दिए गए हैं तो लोगों को छतों पर जाने से भी मना किया गया है। ट्विन टावर के गिरने से धूल का जो गुबार उठेगा वह सेहत  के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदूषण से बचने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. एसके शर्मा ने बताया कि ध्वस्तीकरण से कुछ समस्याएं हो सकती हैं। एहतियात बरतें। इस इलाके में छह एंबुलेंस तैनात रहेंगी।

ये समस्याएं संभव
-नाक,आंख, या त्वचा में खुलजली होना। शरीर में दर्द। घुटन होगा।
-धड़कनों का अचानक तेज हो जाना। सांस लेने में दिक्कत। अचानक खांसी बढ़ना।
-गले में खरास या नाक बहना, उल्टी या उबकाई आना।
-पेट में दर्द या दस्त होना।
 
रोकथाम के सुझाव
-सभी खिड़की और दरवाजे बंद रखें। फर्श, दरवाजे, परदे और चादरों को नियमित रूप से साफ करते रहें।
-ध्वस्तीकरण के बाद सभी चादर और पर्दों को धो डालें। धूल से बचने के लिए मास्क और चश्मे का प्रयोग करें।
-व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। पानी का सेवन अधिक करें।

क्या ना करें
-ध्वस्तीकरण के बाद भी कुछ दिन तक खिड़की, दरवाजे ना खों।
-धूल से भरे दरवाजे और खिड़कियों को सूखे कपड़े से साफ ना करें।
-बिना हाथ धोए भोजन का सेवन ना करें। दांतों से नाखून को ना काटें।
-अगले कुछ दिन तक इस क्षेत्र में सैर या दौड़ने की कोशिश बिलकुल ना करें।