ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत

हिसुआ नगर के गया रोड पावर हाउस के निकट ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नवादा से गया जा रहे युवक की मोटरसाइकिल सड़क पर गड्ढे होने के कारण पलट गई। तभी तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर युवक को उपचार के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के स्वजनों को फोन के द्वारा जानकारी दी गई है। मृतक की पहचान गया जिला के गोल बगीचा मोहल्ले निवासी सत्यनारायण प्रसाद के रूप में की गई है। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है। स्वजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।