नई दिल्ली| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से 6 गोल्ड बार के साथ एयरपोर्ट की एक शुल्क मुक्त (ड्यूटी फ्री) दुकान के कर्मचारी को पकड़ा है। ये गोल्ड बार शरीर के अंगों, जेबों और जूतों में छुपाया गया था। सीआईएसएफ ने बताया कि गुरुवार को लगभग 7 बजे, दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर तैनात निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने एयरपोर्ट पर मौजूद ड्यूटी फ्री दुकान के एक कर्मचारी की संदिग्ध गतिविधियां देखी। निगरानी करने पर कर्मचारी आगमन गेट के पास बाथरूम की तरफ और फिर आनन-फानन में निकलते हुए देखा गया। सीआईएसएफ जवानों ने जब कर्मचारी को रोककर छानबीन की तो उसके पास से कुल 6 गोल्ड बार जिनका प्रत्येक का वजन 116 ग्राम है, बरामद किए गए। इन्हें शरीर के अंगों, जेबों और जूतों में छुपाया गया था।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल सलाम के रूप में हुई है, जो एयरपोर्ट की अराइवल ड्यूटी फ्री दुकान में काम करता है। पूछताछ करने पर कर्मचारी ने स्वीकार किया कि एक यात्री ने उसे वॉशरूम के अंदर 6 गोल्ड बार दी थीं। फिलहाल अब्दुल सलाम को 6 गोल्ड बार के साथ मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।