पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 8 से 10 फरवरी तक बारिश के असर 

देहरादून । उत्तर भारत के राज्यों से ठंड की विदाई होती दिख रही है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में फिर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें, तब एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो सकता है। जिसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 8 से 10 फरवरी तक बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हरिद्वार के उधम सिंह नगर में कोहरा छाए रहने की आशंका है।मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज बारिश देखने को मिल सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।

Exit mobile version