एहसान कुरैशी राजू श्रीवास्तव के लिए कर रहे हैं हनुमान चालीसा का पाठ, बोले- डॉक्टरों ने हार मान ली है

नई दिल्ली
स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में अब सुधार देखने को मिल रहा है। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा और उनके मैनेजर मकबूल ने राजू की हालत स्टेबल होने की बात कही है। देशभर में राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले उनकी सेहत और सलामती की दुआ कर रहे हैं। The Great Indian Laughter Challenge में राजू श्रीवास्तव के को-स्टार रहे एहसान कुरैशी ने बताया कि राजू के तमाम दोस्त उनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है
पिंकविला के साथ बातचीत में एहसान कुरैशी ने बताया, 'डॉक्टरों ने हार मान ली है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि उन्होंने उन्हें (राजू को) बचाने के लिए हर संभव कोशिश की है, और अब कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है। उनके निधन के बारे में आ रही खबरें झूठी हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि वह ब्रेन डेड हैं। उनकी हालत गंभीर है। हम सभी दोस्त उनके लिए दुआ कर रहे हैं और कुछ देर पहले ही हम हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे।'

आखिरी बार कब हुई थी मुलाकात?
एक रिपोर्ट के मुताबिक एहसान कुरैशी ने कहा, 'मैं आखिरी बार उनसे ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पास मिला था। मारीगोल्ड बिल्डिंग में उनका दफ्तर है। वह जब भी लखनऊ आया करते थे तो वह दोस्तों के साथ कॉफी पिया करते थे। मैं और सुनील पाल जब उनसे मिले थे तो हमने उनसे फिल्मों के लिए सब्सिडी का आवेदन करने के बारे में बात की थी।'

राजू से मिलने जाएंगे एहसान कुरैशी
एहसान कुरैशी ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा की शादी होने वाली है और उनका बेटा बहुत यंग है। हम उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। हम सभी को उनकी बहुत फिक्र है और शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। हम चाहते हैं कि राजू भाई जल्दी ठीक हो जाएं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने लोगों से अफवाहों पर यकीन नहीं करने की बात कही है।