सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़

कश्मीर संभाग के जिला अनंतनाग में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मुस्तैदी से मौके पर तैनात हैं। जवानों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया है।इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने अनंतनाग के इमामसाहिब इलाके में एसओजी कैंप पर हमला किया था। देर रात आतंकियों ने एसओजी कैंप को निशाना बनाकर फायरिंग की। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।पुलिस ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।जवानों ने संयम बरतते हुए आतंकियों को समर्पण के लिए बार-बार कहा। इसके बाद भी वे नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।