कर्तव्य पथ पर लोक नृत्यों में दिखा संपूर्ण भारत

नई दिल्ली । नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोक नृत्यों के जरिये विहंगम और संपूर्ण भारत के दर्शन हुए। दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में 16 राज्यों से आए स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला संस्कृति और लोकनृत्यों के जरिये दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में स्प्रिट आफ इंडिया लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर तक प्रतिदिन होगा। मंगलवार को दक्षिण के कई राज्यों के कलाकारों ने लोकनृत्य पेश किया। इस कड़ी में आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों ने शिव पार्वती गरगला नाट्य बृंदम वीरानाट्यम पेश किया। केरल से आए कलाकारों ने कलामंडलम कथकली कर्नाटक के डोलू कुंनिथा तेलंगाना के आदिवासी कला समूह ने अपनी अनोखी प्रस्तुति दीl मध्यप्रदेश के नूपुर लोकला बधाई छतीसगढ़ के पांठी व महाराष्ट्र के लावणी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लद्दाख के छपासकन व उत्तराखंड के जाउंसारी पंजाब के भांगड़ा ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।