एटा
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के मारहरा क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गोली लगने से और कई अन्य पथराव से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भुरगमा गांव में शुक्रवार शाम वार्षिक मेले की शुरुआत हुई थी कि दो पक्ष के लोगों के बीच गाली गलौच मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट का यह सिलसिला आज भी जारी रहा और दो पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई। गोली लगने से राम कुमार नाम का युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि एक लोधी पक्ष का आरोप है कि मेले के दौरान गांव के ही दूसरे धोबी पक्ष ने गांव की लाइट काटकर पथराव किया था। पथराव में कई लोग घायल हुए थे। आज सुबह धोबी पक्ष ने लोधी पक्ष के एक घर को घेर लिया और एक ही गली होने के कारण निकलने नही दिया। इस बीच दोनो तरफ से मारपीट और जमकर पथराव भी हुआ। सूत्रों ने बताया कि गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर कई थानों का फ़ोर्स मौके पर मौजूद है।