नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं. हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं. इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे. इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,68,04,145 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं. यह 5.69%. रिकवरी रेट 93.07% है.
इन 5 राज्यों में 60% केस
भारत में सबसे ज्यादा केस इन 5 राज्यों में मिले हैं. कर्नाटक में सबसे ज्यादा 50,210 केस, केरल में 45,449 केस, महाराष्ट्र में 40,805 केस, तमिलनाडु में 30,580 केस और गुजरात में 16,617 नए केस मिले हैं. इन 5 राज्यों में देश में कुल मिले केसों में से 60.01% केस मिले. कर्नाटक में अकेले 16.41% नए केस मिले हैं.
कर्नाटक में 24 घंटे के भीतर 50,210 नए केस मिले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,210 नए केस मिले हैं. इससे पहले 5 मई 2021 को राज्य में 50,112 मामले मिले थे. राज्य में पिछले 24 घंटों में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 22,842 लोगों ने इस संक्रमण पर जीत हासिल की है. राज्य में अब तक 3121274 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. फिलहाल यहां एक्टिव मामलों यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 357796 है.
महाराष्ट्र में 40 हजार केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 40,805 नए कोविड केस सामने आए हैं. इस दौरान 44 मौतों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पुणे सिटी में 6284 केस, पीसीएमसी में 4085, नागपुर नगर निगम में 3477, मुंबई में 2550, नासिक शहरी एरिया में 1644, नवी मुंबई में 1166, अहमदनगर में 10236 और सतारा में 1069 कोरोना केस रविवार को दर्ज किए गए.
वहीं, 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली सूचनाओं के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,85,975 नए मामले मिले हैं और 396 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले 3.33 लाख केस मिले थे। कर्नाटक में सबसे अधिक 50,210 नए केस मिले हैं जो महामारी के सामने आने के बाद एक दिन में राज्य में मिले संक्रमितों की रिकार्ड संख्या है। केरल और महाराष्ट्र में भी 40 हजार से ज्यादा मामलों का मिलना जारी है। तमिलनाडु में फिर 30 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, लेकिन बंगाल, गुजरात और दिल्ली में मामले घट रहे हैं। दिल्ली में 10 हजार से नीचे केस आए गए हैं और मुंबई में भी पांच हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं।
अब तक 68.45 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण
कोविन पोर्टल के शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 68.45 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। यानी उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं। 93.00 करोड़ लोगों को पहली डोज दे दी गई है और सतर्कता डोज लेने वालों का आंकड़ा भी 78.07 लाख हो गया है। इन सबको मिलाकर अब तक वैक्सीन की कुल 162.24 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।