गोकुलपुरी में झुग्गियों में लगी आग, अबतक 7 लोगों की मौत

नई दिल्ली

दिल्ली में बीती रात गोकुलपुरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें अबतक 7 शव बरामद किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट को आधी रात सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची. इस आग में 7 झोपड़ियों के चपेट में आने की जानकारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आस-पास की बताई जा रही है.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है और कहा है कि वे खुद घटनास्थल पर जाकर वहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. पुलिस ने बताया कि देर रात हमें गोकुलपुरी में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम के साथ कॉर्डिनेट किया. मौके पर पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू किया गया. साथ ही बताया कि मौके पर 7 जली हुई लाशें मिली हैं.