दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग, मची अफरातफरी

नई दिल्ली
राजधानी के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को गोली की आवाज से अफरातफरी मच गई। बाद में पता चला कि ये फायरिंग वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने की, जिसमें दो वकीलों के घायल होने की खबर है, जिनको अस्पताल पहुंचा गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। घटना के बाद आनन-फानन में उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए।

 जानकारी के मुताबिक सुरक्षा जांच के दौरान वकीलों और सुरक्षाकर्मियों में बहस हो गई। इसके बाद किसी जवान ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे। उन्हें लगा कि कोर्ट परिसर में फिर से गैंगवार हुआ है, लेकिन बाद में पता चला कि फायरिंग पुलिसकर्मी ने ही की है। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर हालात को काबू में किया।