पालमपुर
कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुए कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम 28 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर गणित खेल, गणित प्रश्नोतरी इत्यादि कई अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं तथा बेसिक साइंसेज कालेज के छात्रों द्वारा एक गणितीय नाटक भी प्रस्तुत किया गया। विश्वविद्यालय के सभी घटक महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। गणित प्रश्नोतरी में पहला पद-बेसिक साइंस कालेज, दूसरा स्थान-कालेज आफ एग्रीकल्चर, तीसरा स्थान- कालेज आफ वेटनरी साइंस और चौथा स्थान- कालेज आफ कम्युनिटी साइंस ने हासिल किया। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि विवि कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसके लिए आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की गणितीय प्रतिभा दुनिया भर में जानी जाती है। उन्होंने छात्रों से गणित में रूचि लेने तथा इसके अध्ययन का जीवन विज्ञान में उपयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान डा. आरएस चंदेल ने अपने मुख्य व्याख्यान में श्रीनिवास रामानुजन की जीवन यात्रा के बारे में बताया।
डीन डा. अनीता सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय की डीन डा. अनीता सिंह ने की। आगामी कार्यक्रमों में मॉडल, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। समारोह में सह-समन्वयक डा. शारदा सिंह ने भी अपने विचार रखे। डा. शीला ठाकुर, कपिल शर्मा, वैभव कालिया, उषा राणा, रणबीर सिंह राणा, सुमन शर्मा, मंजुला शर्मा, राधिका शर्मा, ऋषि महाजन, अभिषेक वालिया, अरुण कुमार व बंती कुमार ने भी कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भाग लिया।