वैष्णो देवी मंदिर के पास जंगलों में लगी आग लेकिन यात्रा प्रभावित नहीं

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के जंगल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग मंगलवार को लगी थी, जिसपर फायर ब्रिगेड की टीम ने नियंत्रण पा लिया है। अच्छी बात यह है कि इस आग की वजह से वैष्णो देवी की यात्रा प्रभावित नहीं हुई है। श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल बोर्ड ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और किसी भी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।