मंडी गाेबिंदगढ़
पंजाब में सरिया की कीमताें में तेजी से गिरावट हाे रही है। राज्य में पिछले एक महीने में सरिया 11 हजार रुपये सस्ता हाे गया है। आगे भी कीमताें में कमी आती रहेगी। बुधवार काे कीमताें में 5 हजार रुपये की गिरावट आई है। ब्रांडेड सरिया 66000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62000 रुपये बिक रहा है। इससे मकान बनाने वाले लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है।
एक्साइज ड्यूटी घटाने से गिर रहे दाम
साेमवार काे करीब 3 हजार रुपये की गिरावट के साथ ब्रांडेड सरिया 71000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 67000 तक बिक रहा था। केंद्र सरकार की तरफ से घटाई गई एक्साइज ड्यूटी के कारण स्क्रैप के रेटों में काफी गिरावट आई है। इसके चलते ही लाेहा मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्टील की कीमतों में कमी आने के बाद इंडस्ट्री काे काफी फायदा हाेगा। महंगाई के दाैर में मकान बनाने का सपना देख रहे लाेगाें के लिए यह राहत की फुहार से कम नहीं है। कीमताें में कमी से व्यापारियों को भी कुछ राहत मिली है। इसके साथ ही सीमेंट भी अब हर राेज सस्ता हाे रहा है।
पेट्राेल-डीजल के दाम में कटाैती के बाद मिल रही राहत
माेदी सरकार की तरफ से पेट्राेल-डीजल के दाम में की गई कमी के बाद कई वस्तुएं सस्ती हाेनी शुरू हाे गई है। भवन निर्माण में सबसे अहम सरिया और सीमेंट ही हाेता है। हालांकि पंजाब में रेत अब भी महंगी ही मिल रही है। आने वाले दिनाें में इसमें भी कमी देखने काे मिल सकती है।