चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में हैं। इसके चलते पिछली सरकार और पूर्व मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने पिछली सरकार द्वारा जारी किए गए फंडों से संबंधित फाइलें मंगवा ली हैं। इसके अलावा सरकार साधू सिंह धर्मसोत द्वारा किए एस.सी. विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर भी सख्त दिखाई दे रही है। धर्मसोत पर स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और उन पर संबंधित घोटाले को लेकर आरोप भी लगे हैं। बता दें कि विजिलेंस द्वारा पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को जंगलात विभाग के एक मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इस समय वह जेल में बंद है।
जिक्र योग्य है कि पिछली सरकार द्वारा जारी किए फंडों को लेकर सरकार सख्त रवैया अपनाने की तैयारी में हैं। इस दौरान कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या धर्मसोत इस घोटाले का असली गुनाहगार हैं या कोई और। यह कोताही अधिकारियों द्वारा की गई है या वह कालेज, यूनिवर्सिटी जिसे बच्चों को स्कॉलरशिफ देने के लिए पैसे दिए गए हैं, उन्होंने इनको आगे बच्चों में बांटा हैं या नहीं। इस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को सवालों को घेरे में खड़ा किया जाएगा।