पटना
औषधीय गुणों से भरपूर सहजन के पत्ते का पाउडर विदेश भेजा जाएगा। हरित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ सहजन के पत्ते की प्रोसेसिंग कर पावडर बनाएगा। इसके लिए 100 एकड़ में सहजन की खेती कराने की योजना है। संघ के अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया कि पटना, नालंदा, समस्तीपुर और वैशाली में किसानों से सहजन की खेती करायी जाएगी। किसानों को प्रति एकड़ सहजन की खेती पर 50 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। सहजन के पत्ते से पाउडर खरीदने के लिए एक कंपनी से एमओयू होने वाला है। एमओयू होते ही सहजन के पत्ते का पाउडर बनाकर यूरोपियन देशों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यूरोपियन देशों में सहजन के पत्ते से बने पाउडर की बहुत मांग है। अपने ही देश में सहजन के पत्ते का पावडर 800 रुपये किलो बिकता है। विदेशों में तीन गुना अधिक कीमत मिलती है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। साथ बिहार की पहचान विदेशों तक जाएगी। उन्होंने बताया कि सहजन की खेती के साथ राज्य में सहजन के कितने पेड़ हैं, उसका भी सर्वे होने वाला है।