गुजरात हाईकोर्ट: सिविल जज के पदों पर भर्ती निकलीं, 35 साल तक की उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन

अहमदाबाद
गुजरात में सरकारी नौकरी निकली हैं। यहां सिविल जज के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 219 पदों पर भर्ती होगी। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जाएंगी। बताया जा रहा है कि, उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च है।
 गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। लिखा गया है कि, सिविल जज के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर आकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल में गुजराती भाषा की परीक्षा पास नहीं की है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए भाषा की परीक्षा देनी होगी।

वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर बताया गया है कि, आवेदकों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम उम्र 38 साल तय की गई है। आयु-सीमा का आधार वर्ष 2 मार्च, 2022 होगा। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, गुजराती भाषा की भी परीक्षा होगी।