गुर्जर महासभा ने रखी मांग- संवैधानिक प्रक्रिया की पालना हो वक्फ बोर्ड चेयरमैन व सदस्यों की नियुक्ति के लिए

जालंधर
गुर्जर महासभा वेलफेयर कमेटी कपूरथला ने पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन तथा सदस्यों की भर्ती के लिए संवैधानिक प्रक्रिया बरतने की मांग की है। इस संबंध में वीरवार को पंजाब प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष रमजान अली तथा महासचिव याकूब अली ने कहा कि अभी तक पंजाब में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन तथा सदस्यों की भर्ती राजनीतिक स्तर पर की जाती रही है। इससे पंजाब वक्फ बोर्ड में पंजाब के मुसलमान अपेक्षित रहते हैं।

उन्होंने दावा किया कि विभाजन के बाद से लेकर गुर्जर समाज के लोग राज्य भर में पक्के तौर पर रह रहे हैं। लेकिन लंबे अर्से के बाद भी पंजाब वक्फ बोर्ड में उन्हें बनता स्थान नहीं दिया गया है। इससे पंजाब का गुर्जर समाज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। इस दौरान उन्होंने पंजाब में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन तथा सदस्य बनाने के लिए गठित होने वाली कमेटी में गुर्जर भाईचारे को स्थान देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि उक्त मांग को लेकर डिप्टी कमिश्नर कपूरथला तथा जालंधर को भी मांग पत्र दिया जाएगा।