गुरुग्राम: कंपनियों को एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारी ने की कर्मचारियों से वर्क फ्राम होम कराने की अपील

गुरुग्राम
दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, लोगों को असुविधा से बचाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर लगे जाम को कम करने में लगी हुई है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वो घर से काम कर सकते हैं, तो दफ्तार न आएं। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि, 'हमारे पास ये विकल्प नहीं है, लेकिन जो ऐसा कर सकते हैं, वे घर से काम करने के विकल्प का इस्तेमाल करने पर विचार करें। हालांकि गुड़गांव पुलिस आपकी सहायता के लिए सड़कों पर है।'

बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं जिससे लंबा जाम देखने को मिल रहा है। गुरुग्राम के बख्तावर चौक, एमडीआई चौक, डीएलएफ फेज 1 मेट्रो के पास का क्षेत्र, कन्हाई चौक, अग्रसैन चौक और कई अन्य इलाकों में जलजमाव से जाम की स्थिति देखी जा रही है। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने भी 23 मई के लिए लोगों को घर से काम करने की सलाह दी है। जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी कर निजी संस्थानों से कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दें। जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

यातायात डीसीपी रविंदर कुमार तोमर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ट्रैफिक प्रबंधन के लिए प्रमुख बिंदुओं पर कम से कम 2,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने 21 से 24 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।