हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने अग्निवीरों को दी जॉब की गारंटी, बताया- कहां करेंगे भर्ती

 चंडीगढ़
 देश में अग्निवीरों की भर्ती के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सेना से सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों को राज्य सरकार नौकरी की गारंटी देगी। उन्हें 4 साल की सेवा के बाद हरियाणा सरकार की नौकरी दी जाएगी। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'जो लोग भी हरियाणा सरकार की नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी। उन लोगों को ग्रुप सी कैडर में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा हमारे पास पुलिस में भी नौकरियां हैं, जिसमें हम उनके लिए कोटा रख सकते हैं।'

मनोहर लाल खट्टर ने इससे पहले भी ऐलान किया था कि भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर सेवाएं देने वाले लोगों को हम नौकरी में प्राथमिकता देंगे। लेकिन अब नौकरी की गारंटी देने वाला ऐलान भावी अग्निवीरों के लिए बड़ी सुविधा बन सकता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा उन राज्यों में से एक हैं, जिन्होंने सबसे पहले अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार की ओर से भी अर्ध सैनिक बलों एवं असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय आदि में भी अग्निवीरों के लिए एक कोटा रहेगा।

इसके अलावा कई और भाजपा शासित राज्य अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि विपक्ष शासित राज्यों में से किसी ने भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।  बता दें कि अग्निपथ स्कीम को लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों में विरोध जारी है। इस स्कीम को लेकर युवाओं का कहना है कि इससे नौकरी की सुरक्षा चली जाएगी। हालांकि एक पक्ष मानता है कि इससे सेना की औसत आयु कम होगी और देश में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।