नई दिल्ली
भारत में टीकाकरण अभियान के दौरान वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो को लेकर देश की सियासत में खूब बवाल हुआ। विपक्षी दलों ने पीएम की फोटो पर खूब आपत्ति जताई थी। यहां तक कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया था, लेकिन वैक्सीन सर्टिफिकेट पर से पीएम मोदी की फोटो नहीं हटी थी, लेकिन इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को वैक्सीन सर्टिफिकेट पर से हटा दिया है। हालांकि ऐसा सिर्फ चुनावी राज्यों में हुआ है।
दरअसल, सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो को हटाने का आदेश दिया, जिसके बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम की फोटो की जगह एक क्यूआर कोड प्रदर्शित होने लगा। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये फैसला चुनावी राज्यों में लगी आचार संहिता के चलते लिया है।
पांच राज्यों का चुनावी शेड्यूल
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 फेज में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसमें यूपी के अंदर 6 चरण में चुनाव होंगे, जबकि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक साथ 14 फरवरी को मतदान होगा। वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरण में वोटिंग होगी। यूपी का भी आखिरी चरण का चुनाव 3 मार्च को ही होगा। आखिर में पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।