जारी रहेगा गर्मी का सितम, कई राज्यों में हीटवेट का अलर्ट, पारा पहुंचेगा 42 पार

नई दिल्ली
पूरे उत्तर भारत में गर्मी का तांडव जारी है। भारतीय मौसम विभाग का ताजा अपडेट कहता है कि कई राज्यों में अप्रैल में ही आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में गर्मी का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिलेगा, लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है और इन राज्यों में पारा 42 पार जाने का अनुमान है।
 
जारी रहेगा गर्मी का सितम
मौसम विशेषज्ञों ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पश्चिम और उत्तर पश्चिम भारत में चल रही हीटवेव अगले 4 से 5 दिनों में देश के बड़े हिस्से में फैल जाएगी। इस दौरान देश भर में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा इसलिए सबको काफी सचेत रहने की जरूरत है।
 
लू के लिए अलर्ट जारी
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि बिहार, एमपी, तेलंगाना, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मराठवाड़ा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, झारखंड के अलग-अलग इलाकों, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, हरियाणा-दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू के लिए अलर्ट जारी है तो वहीं नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा , अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय ,तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
गर्मी का असर
हिमाचल के बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर जैसे कई जगहों पर तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है तो वही गर्मी का तांडव राजस्थान में बुरी तरह से चालू है, यहां लोगों का दिन में निकलना काफी मुश्किल हो गया है तो वहीं उत्तराखंड में भी गर्मी का असर देखा जा रहा है।
 
पश्चिमी विक्षोभ के 28 अप्रैल से होगा
अनुमान के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोभ के 28 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत में एक्टिव हो सकता है। अगर यह प्रभावी रहा तो गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है लेकिन ये फौरी तौर पर लोगों को गर्मी से राहत देगा।