नई दिल्ली
इस वक्त कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बादल बरस रहे हैं लेकिन बारिश का अनुपात हर जगह अलग-अलग ही है, कहीं पर बेतहाशा बारिश हो रही है तो कहीं पर हल्की बारिश होने से लोग उमस से ग्रसित हैं फिलहाल भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज भी दिल्ली में हल्की से सामान्य बारिश होने की आशंका है तो वहीं आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आस-पास ही रह सकता है।
तो वहीं दूसरी ओर तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल में 9 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं इसलिए यहां पहले से ही Orange अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश होने के आसार हैं, जिसकी वजह से यहां पर चेतावनी जारी की गई है।