नई दिल्ली।
कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पर विवाद जारी है। वहीं दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां हिजाब पहनने या पूरा चेहरा ढकने पर कई तरह के प्रतिबंध हैं। यूरोपीय देश सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रोक लगाने में सबसे आगे हैं। कुछ मुस्लिम बहुल देश भी इस श्रेणी में शामिल हैं। फ्रांस खेलों के दौरान हिजाब पहनने पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। फ्रांस पहला यूरोपीय देश है जिसने 2004 में स्कूलों में धर्म को परिभाषित करने वाले कपड़ों के पहनने पर रोक लगाई। सरकार ने 2011 में सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब या पूरा चेहरा ढकने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया। राष्ट्रपित रहे निकोलस सर्कोजी ने बयान दिया कि हिजाब पहनने वालों या पूरा चेहरा ढकने वालों का फ्रांस में स्वागत नहीं।
जुर्माने का प्रावधान: फ्रांस में हिजाब पहनने या पूरा चेहरा ढकने पर करीब 13 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। महिला को हिजाब पहनने या चेहरा ढकने के लिए बाध्य करने वाले पर करीब 26 लाख रुपये के जुर्माना का प्रावधान है।
रूस: अदालत ने हिजाब पर रोक को सही ठहराया
रूस के स्त्रावरोपूल क्षेत्र ने 2012 में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया था। मामला 2013 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो अदालत ने फैसले को सही ठहराया। इसी तरह स्विट्जरलैंड में भी पूरा चेहरा ढकने के नियम पर रोक की तैयारी चल रही है।
नीदरलैंड: चेहरा ढकना यहां अपराध
बेल्जियम ने 2011 में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया। इसी तरह पड़ोसी मुल्क नीदरलैंड ने भी इसी समय कुछ सार्वजनिक स्थानों जिसमें स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक परिवहन और सरकारी भवनों में हिजाब या चेहरा ढकने की प्रथा पर रोक लगा दी।
चाड: बम धमाके के बाद हिजाब पर रोक
मुस्लिम बहुल आबादी वाला देश है जहां सुरक्षा कारणों का हवाला देकर सरकार ने हिजाब या चेहरा ढकने की व्यवस्था पर 2015 से रोक लगा रखी है। आतंकी संगठन बोको हरम द्वारा किए गए बम हमले में 34 लोगों की मौत के बाद सरकार ने ये कदम उठाया था।
बुलगेरिया: चेहरा ढकना गैरकानूनी
संसद ने सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे को ढकना वर्ष 2016 से गैरकानूनी बताया। आदेश दिया की जो लोग इस नियम की अवहेलना करेंगे उनपर करीब 66 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को इसपर निगरानी का आदेश दिया है।
डेनमार्क: दोबारा पकड़े जाने पर 85 हजार जुर्माना
संसद ने वर्ष 2017 में सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने पर रोक लगाई। डेनमार्क में चेहरा ढकने पर करीब 12 हजार रुपये का जुर्माना है। दोबारा पकड़े जाने पर ये राशि बढ़कर करीब 85 हजार रुपये हो जाती है।
यहां विश्वविद्यालयों में चेहरा ढकने पर रोक
सीरिया में मुस्लिम आबादी की तादाद करीब 70 फीसदी है, वहीं इजिप्ट में मुस्लिम आबादी करीब 90 फीसदी है। यहां की सरकारों ने विश्वविद्यालयों में क्रमश: 2010 और 2015 से पूरा चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा रखा है।