नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की चुन-चुनकर की जा रही हत्याओं ने केंद्र सरकार को चिंतित कर दिया है. इस मसले को सुलझाने के लिए गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी गृह मंत्रालय में बेहद अहम बैठक हुई. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल के अलावा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के चीफ भी मौजूद रहे. बैठक में घाटी में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर बात की गई.
बता दें कि गृहमंत्री शाह कल (3 जून) उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हाई-लेवल मीटिंग करने वाले हैं. दोपहर के समय होने वाली इस बैठक में भी NSA डोभाल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Director General of Police) दिलबाग सिंह, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह और सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कश्मीर में इन दिनों टारगेट किलिंग का दौर शुरू हो गया है. आतंकी नाम पूछ-पूछकर हिंदू आबादी को निशाना बना रहे हैं.
आज (2 जून) आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग की. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई. वह हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले थे. विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक मे तैनात थे. आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. विजय कुमार के पिता ने बताया कि वह ट्रांसफर के लिए बैंक पीओ की तैयारी कर रहे थे, ताकि उसमें पास होकर ब्रांच मैनेजर बन सकें, लेकिन भगवान की कुछ और ही मंजूर था.
31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा की रहने वाली थीं. उनकी हत्या कुलगाम के गोपालपोरा में की गई थी. रजनी गोपालपोरा हाई स्कूल में टीचर थीं. फायरिंग के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी.
12 मई को जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी. तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया. राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कश्मीरी पंडित राहुल लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे.