ह्यूमैन ट्रैफिकिंगः बंगाल की नाबालिग लड़कियां नरकटियागंज से बरामद

बेतिया
बिहार के बेतिया के से ह्यूमैन ट्रैफिकिंग की शिकार बंगाल की नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है। शिकारपुर थाना के धुमनगर चौक पर एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग आपरेशन में तीन नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। साथ ही एक आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालक की पहचान धुमनगर गाँव निवासी गुड्डू चौरसिया के रूप में हुई है।

बंगाल से पिता के कॉल से मिली जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रक्सौल के सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बंगाल की एक लड़की के पिता ने फोन पर मदद मांगी थी। उसने बताया था कि उसकी लड़की तीन चार दिन से घर से गायब है। मामले में उसने कोतवाली थाना जालपाईगुड़ी में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने लड़की के आरकेस्ट्रा संचालक के चंगुल में फंसे होने की बात बताई है। एएचटीयू टीम रक्सौल ने लड़की के मोबाइल नम्बर से बात की। उस नंबर का लोकेशन निकाला गया तो वह नरकटियागंज में निकला। कॉल डिटेल से ऑर्केष्ट्रा संचालक का नम्बर निकाला। जिस पर लड़की के नम्बर से काल की गयी थी। बाद में शिकारपुर पुलिस के साथ लड़की तक पहुंच उसे रेस्क्यू किया गया। उसके साथ दो अन्य नाबालिग लड़कियों का भी रेस्क्यू किया गया है।

लड़कियों को फंसाने का चलता है रैकेट
मनोज शर्मा ने बताया कि छुड़ाई गई लड़कियों को शिकारपुर पुलिस को सौंप दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पता चला है कि आर्केस्ट्रा में लड़कियों को फंसाकर लाने के लिए एक पूरा रैकेट काम कर रहा है। यह रैकेट सिनेमा में काम दिलाने के नाम पर महत्वाकांक्षी लड़कियों को फंसाता है और उन्हें गलत धंधे में धकेल देता है। पहले उनसे ऑर्केस्ट्रा में डांस कराया जाता है और फिर पैसों का लालच देकर सेक्स रैकेट चलाया जाता है। एएचटीयू टीम रैकेट को उजागर कर कार्रवाई करने में लगी हुई है। टीम में शामिल मिशन फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद नाबालिग बच्चियों को नया जीवन मिला है। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन आदित्य ने बताया कि बालश्रम से नाबालिगों का जीवन नष्ट किया जा रहा है। इसके लिए मानव तस्करों पर कार्रवाई जारी है।

ये ऑपरेशन में थे शामिल
रेस्क्यू ऑपरेशन में एएचटीयू रक्सौल के सदस्य मुख्य आरक्षी रामकुमार, आरक्षी महिला नाजरीन बानो, कबिता वर्मा, दिलीप कुमार, अक्षय पांडे,अजय कुमार, महिला थाना बेतिया की सुधा कुमारी, शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार, राजीव कुमार, चाइल्ड लाइन बेतिया से विलियम अल्फ्रेड, रेखा, सुनील, संतोष आदि शामिल रहे।