राजस्थान के अलवर में पति-पत्नी ने जहर खाया, दोनों की मौत; 22 दिन पहले हुई थी लव मैरिज

 अलवर।
 
राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौकरी करता है। 15 जुलाई की रात को 11 बजे कानपुर से घर आया था। थोड़ी देर ही हुई थी भाई नेमीचंद बाहर आकर मेरी चारपाई के नीचे गिर गया। कुछ बोलता उससे पहले ही हम समझ गए कि जहरीला पदार्थ खा लिया है। तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। अंदर से मां उठकर आई। नेमीचंद के कमरे में गए तो उसकी पत्नी सोनू भी बेड पर बेहोश थी। फिर दोनों को अस्पताल लेकर गए। नेमीचंद की मालाखेड़ा के अस्पताल में मौत हो गई।

22 दिन पहले हुई थी लव मैरिज
वहीं उसकी पत्नी सोनू ने अलवर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। मृतक दंपत्ति ने 22 दिन पहले ही लव मैरिज की थी। महिला उत्तराखंड की है। परिवार में आपसी मनमुटाव के कारण वे 10 दिन पहले ही माता-पिता से अलग रहने लगे थे। अब तक जहर खाने के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।