हैदराबाद: कबाड़ के गोदाम में लगी आग,11 मजदूर जिंदा जले

हैदराबाद
 यहां आगजनी के एक भीषण हादसे में 11 लोगों के जिंदा जलकर मर जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, हैदराबाद के भोईगुड़ा(Bhoiguda, Hyderabad) में कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 लोग जिंदा जल गए। आगजनी में एक व्यक्ति को बचा लिया गया। आग बुझाने के लिए आपदा प्रतिक्रिया और आग (Disaster Response & Fire-DRF) मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉक सर्किट हो सकती है। गांधी नगर SHO मोहन राव ने कहा कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष( fire control room) को तड़के करीब तीन बजे फोन आया। उसके बाद टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। जिस ऊपरी मंजिल पर बने कमरे से 11 व मिले, उसकी सीढ़ियां सर्पिलाकार(spiral staircase) हैं। इस वजह से लोग नीचे नहीं उतर पाए होंगे।

हैदराबाद में भीषण हादसा: सो रहे थे मजदूर
घटना में जिंदा बचे एक मजदूर ने पुलिस को बताया कि जब आग लगी, तब सारे लोग गोदाम के अंदर सो रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि एक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। इस स्थिति में लोग अंदर फंसकर रह गए। आगजनी में जिंदा बचे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो मामूली झुलसा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां रवाना कर दी गई थीं। रेस्क्यू टीम को मौके पर 11 जले हुए शव मिले।मारे गए सभी मजदूर बिहार से थे. आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में काफी समय लगा। इस कबाड़ की दुकान में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले थे।

इस वजह से और भड़की आग
शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोदाम में फाइबर केबल रखी हुई थीं। जब उनमें आग लगी, तो चारों तरफ घना धुआं भर गया। इससे लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं, केबल के कारण आग भी तेजी से भड़की। गोदाम में शराब की खाली बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे। ज्वलनशील चीजें होने से आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई। मौके पर पुलिस रेस्क्यू टीम को पहली मंजिल पर बने एक कमरे से 11 शव मिले। कबाड़ गोदाम के ऊपर दो कमरे बने हुए हैं। शव बुरी तरह जलने से उनकी पहचान तक संभव नहीं है।