रांची
बेड पर 500 और 2000 के नोटों की गड्डियों के बिस्तर वाला वीडियो आपने भी देखा होगा। वह तस्वीर ही कुछ ऐसी थी, जिसने भी देखा आंखें खुली की खुली रह गईं। नोट गिनने में घंटों लग गए, मशीनें भी गरम हो गईं। इसके बाद झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे। पिछले 3-4 दिनों से पूजा का नाम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal), उनके पति अभिषेक झा (Abhishek jha) और अन्य करीबियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद गूगल सर्च में अभिषेक और पूजा के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। दोनों की स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। क्या पूजा सिंघल की यह दूसरी शादी है, दोनों कैसे मिले, पहली शादी किससे हुई थी और बाद में कैसे उनके रास्ते अलग हो गए। आइए जानते हैं।
फेसबुक पर हुई दोस्ती और…
ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की डिग्री लेकर लौटे अभिषेक झा और पूजा सिंघल के बीच दोस्ती और फिर शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल की अभिषेक से मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। वे दोनों फेसबुक पर मिले थे। बाद में एक जिम में आने-जाने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई।
आईएएस राहुल पुरवार से पहली शादी
हालांकि उस समय पूजा शादीशुदा थीं। रेकॉर्ड 21 साल 7 दिन में आईएएस बनने वाली पूजा सिंघल ने अपने सीनियर आईएएस राहुल पुरवार से शादी कर ली थी, लेकिन लंबे समय तक दोनों के बीच यह रिश्ता नहीं चल सका। दो-तीन साल के बाद ही दोनों के आपसी रिश्तों में तनाव बढ़ता गया। कारण अलग-अलग थे। आखिर में पूजा सिंघल और राहुल पुरवार के बीच तलाक हो गया।