खन्ना, (लुधियाना)
लुधियाना बम विस्फोट में मारे गए आरोपित गगनदीप की तरह और कितने स्लीपर सेल पाक परस्त खालिस्तानी संगठनाें ने बनाए हैं ? इस तरह की और वारदातों के लिए तो कहीं कोई टीम गगनदीप ने नहीं बनाई थी? पंजाब में और कितने गगनदीप जैसे लोग घूम रहे हैं? कहीं और विस्फोटक तो गगनदीप ने कहीं छिपा कर नहीं रखे हैं ? ऐसे ही कई और सवाल इन दिनों जांच एजेंसियों के दिमाग में घूम रहे हैं और इनके जवाब ढूंढने के लिए कई टीमें काम भी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को शक है कि गगनदीप की तरह ही कई और भी मोहरे खालिस्तान समर्थक संगठनों के हो सकते हैं जो इस वारदात के बाद शांत होकर बैठ गए हैं। शक यह भी है कि नशा तस्करी में संलिप्त रहे गगनदीप ने नशे के आदी युवकों को अपनी टीम में शामिल कर उन्हें भविष्य में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए तैयार रखा हो। यही कारण है कि जांच एजेंसियों की करीब 4-5 टीमें वारदात के बाद से ही खन्ना और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे को एजेंसियां छान रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर खास नजर रखी जा रही है।
गगनदीप को किसने और कहां दी बम प्लांट करने की ट्रेनिंग ?
सूत्रों के मुताबिक गगनदीप को बम प्लांट करने की ट्रेनिंग दी गई थी। पुलिस ये खंगालने में लगी है कि ट्रेनिंग किसने और किस जगह पर दी। गगनदीप के जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद की करीब ढाई माह की उसकी गतिविधियों को खंगाला जा रहा है।
नशे के साथ पकड़े गए लोग राडार पर
बताते हैं कि पंजाब में नशे के साथ पकड़े गए लोगों को जांच एजेंसियों ने अपने राडार पर ले लिया है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को नशे के साथ पकड़े गए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। शक होने पर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।